Call For A Fast Loan - 9716111114

Call For A Fast Loan - 9716111114
call- 9716111114

Monday, August 4, 2014

94. सही या गलत -निर्णय आपका !



अपनी सैलरी बढ़वाने  के लिए  आम तौर पर सीनियरिटी या महंगाई बढ़ने की बात की जाती है कृपया इन दोनों ही बातों को एक छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक की नज़र से समझे, उसका जो जवाब हो सकता है उसे भी समझे.

क्या सीनियरिटी की वजह से आप कोई अतिरिक्त उत्पादकता बना पा रहे है - निश्चित ही नहीं . आप अब भी पहले जितना ही काम कर रहे है तो बढ़ोत्तरी किस बात की ?

महंगाई बढ़ने से क्या कंपनी को कोई अतिरिक्त आमदनी हुई है ? यदि नहीं तो महंगाई बढ़ना आपकी समस्या है इसमें कंपनी आपकी क्या मदद कर सकती है ?

ऐसे में आपको चाहिए कि अपनी सैलरी बढ़वाने के लिए आप अपना मूल्य बढ़ाये - अपने में कोई ऐसी अतिरिक्त क्वालिटी पैदा करे जिसकी ज़रुरत आपकी कंपनी को हो .तत्पश्चात मालिक के सामने सैलरी बढ़ाने  की बात करे और उन्हें ये बताये कि मैं कंपनी के लिए ये अतिरिक्त कार्य करूँगा .

ध्यान रखे अपना मूल्य आप खुद बढ़ाते है और अपना मूल्य बढ़ाने  के लिए आपको अपने में कुछ अतिरिक्त योग्यता बढ़ानी पड़ती है .

मोरल- अमीर मानसिकता के लोग मालिक की मानसिकता को समझते है और बढ़ाये गए वेतन के  बदले में उतनी उत्पादकता कंपनी को देते है .
-सुबोध 
( one sim all recharge )
www.saralservices.com

No comments:

Post a Comment