Call For A Fast Loan - 9716111114

Call For A Fast Loan - 9716111114
call- 9716111114

Saturday, July 12, 2014

सही या गलत -निर्णय आपका !

71. सही या गलत -निर्णय आपका !

सुचना क्रांति युग में कड़ी मेहनत का अर्थ वो नहीं है जो कृषि युग और औद्योगिक युग में था. सुचना क्रांति युग में कड़ी मेहनत का अर्थ जानकारी हासिल करना,सीखना और तत्काल अमल में लाना है,क्योंकि कल ये बासी अख़बार हो जानी है और कम्पटीशन के दौर में कल इसमें मार्जिन भी नहीं बचेगा. कोई कितनी जल्दी सूचनाएं इकट्ठी करकर कार्यरूप में परिणित कर सकता है इसी पर उसका अमीर बनना निर्भर है ." knowledge is power " का सही अर्थ सिर्फ ज्ञान हासिल करना नहीं है, ये अधूरी जानकारी है - ज्ञान में कोई शक्ति नहीं होती- उसे कार्यरूप में परिणित करना ही शक्ति है. अमीर मानसिकता वाला व्यक्ति इस बात को जानता है सो वो अमीर बनता है, गरीब मानसिकता वाला व्यक्ति इस बात को नहीं जानता इसलिए वो विद्वान बनता है- जीता-जागता इनसाइक्लोपीडिया .

- सुबोध
www.saralservices.com

No comments:

Post a Comment