Pages

Tuesday, July 15, 2014

सही या गलत -निर्णय आपका !



74 . सही या गलत -निर्णय आपका !

किसी दुसरे के लिए काम करने का  अर्थ ये होता है कि आप और आप जैसे सैंकड़ों लोग किसी के बनाये हुए सिस्टम के लिए काम कर रहे है . आप  लोगों के किये हुए उपयोगी कार्य की वजह से सिस्टम बनाने वाला सिस्टम का मालिक आप को जो दे रहा है उस से ज्यादा उपार्जित करेगा . वो सिस्टम बनाते वक्त आपके लिए क्या छोड़ता है और अपने लिए कितना रखता है यह अलग विषय है . शुरुआत  में सिस्टम बनाने वाले को इंफ्रास्ट्रक्चर में अतिरिक्त  लागत की वजह से फायदा नहीं होता लेकिन बाद में जब वो कॉस्ट कवर हो जाती है तो बेहतरीन फायदा होता है  यानि शुरुआत में रिस्क लेकर वो जो सिस्टम बनाता है  उस सिस्टम की बदौलत वो सिस्टम के लिए काम करने वालों से ज्यादा कमाता है और यहीं सिस्टम बनाने वाले की अमीरी का राज है .
-सुबोध
http://saralservices.com
(one sim all recharge)
www.saralservices.com

No comments:

Post a Comment