Pages

Sunday, July 13, 2014

सही या गलत -निर्णय आपका !

72. सही या गलत -निर्णय आपका !

शारीरिक रूप से मेहनत करने वालों  को कम भुगतान मिलता है ये बात अतीत में भी सच थी और आज भी सच है .सच्चाई ये है कि कड़ी मेहनत करनेवाले अमीर नहीं बनते . अगर आप अमीर बनना चाहते है तो आपको कुछ अलग करने की ज़रुरत है - भीड़ जो कर रही है और करने के बदले जो पा रही है उस से आप  वाकिफ है- आफ्टरऑल आप भी अब तक उस भीड़ का हिस्सा रहे है .आप को संसार का सबसे कठिन काम "सोचना" करना पड़ेगा- भीड़ के पीछे-पीछे चलने की बजाय सोचे कि मैं इन सबसे अलग किस तरह हूँ, जो कि इनसे अलग कुछ पाना चाहता हूँ. अपने उस गुण की तलाश कीजिये जो आपको अमीरों की श्रेणी में ला खड़ा करता है -सबसे अलग हट कर सोचने का गुण .इतना ध्यान रखें सिस्टम के लिए काम करने वाले गरीब होते है जबकि सिस्टम बनाने वाले अमीर होते है.
-सुबोध

http://www.saralservices.com
www.saralservices.com

No comments:

Post a Comment